लिट्ल हटर्स एनजीओ के द्वारा बांका जिला के बेलाटीकर गाँव में गरीब, निर्धन, बेसहारा,कमजोर तथा जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क भोजन कराया गया।संस्था के स्टेट इंचार्ज ललित किशोर कुमार ने बताया कि ये संगठन पिछले कई सालों से गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, भोजन, कपड़ा,खिलौने,चप्पल तथा अन्य सामग्री देकर मदद करती हैं। बताते चलें कि संस्था के फाउंडर डाक्टर समर हुसैन जो मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली में सीनियर रेसिडेन्ट के पद पर कार्यरत हैं। बताते चलें कि समर हुसैन भारत में कई राज्यों में जैसे राजस्थान,उतर प्रदेश, महाराष्ट्र ,दिल्ली,पंजाब,हरियाणा और बिहार में बच्चों के लिए मुफ्त में काॅपी, क़लम,किताब,विस्कुट,पेंसिल,रबड़, खिलौने,तथा अन्य सामग्री देकर बच्चों को आगे बढा रही है।
इसी को गति देने के लिए बिहार में शिक्षा के प्रति अलख जगाने का काम कर रहे विगत सात सालों से युवा समाजसेवी ललित किशोर कुमार को यहाँ बिहार इंचार्ज के रूप में नियुक्त कर काम करना शुरू की हैं। बताते चलें कि ललित किशोर कुमार के द्वारा बांका जिला में गरीब तथा जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में शिक्षा,रौशनी,स्वच्छता,स्वास्थ्य तथा महादलित टोला में निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने का काम नि:शुल्क किया जा रहा हैं। मौके पर ललित किशोर कुमार,संजीव कुमार,जीतु कुमार,लालू कुमार,जीवन कुमार,गोपाल पासवान,एंव सभी ग्रामवासी मौके पर उपस्थित थे।